The Flash Movie 2023 (द फ्लैश )- Film Review for DC Fans
दोस्तों फाइनली The Flash Movie (2023)(द फ्लैश ) DC Fans के लिये थिएटर्स में आ चुकी है, जिसका हम बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। क्योंकि इससे डीसी की सबसे बड़ी मूवी कहा जा रहा था। अब ये सबसे बड़ी और कमाल की मूवी है या सिर्फ ठीक ठाक मूवी है उसके बारे में आगे बात करेंगे।
Kamal Haasan Filmi Biography | कमल हासन: एक महान अभिनेता, फिल्म निर्माता | best-1
The Flash Movie 2023 (द फ्लैश )Film Review
बेसिकली ये मूवी टाइम ट्रैवल और मल्टीवर्स पर बेस्ड है। अगर स्टोरी की बात करें तो वो कुछ ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड नहीं है। डोंट वरी मैं यहाँ पर कोई भी स्पाइलर नहीं दूंगा। इसमें होता ये है कि बैरी एलन अपनी माँ को बचाने के लिए पास्ट में जाता तो है।
लेकिन उस चक्कर में वो बहुत कुछ बदल देता है जिसकी वजह से उसे किन किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, वो सब हमें इस मूवी में दिखाया जाता है। मूवी में बहुत सारे कमाल के मूवमेंटस है जो सच में देखने में बहुत ही बढ़िया लगते हैं और मूवी लास्ट तक आपको बांधे रखती है जो कि अच्छी बात है।
इसमें आपको कमाल के एक्शन सीन्स देखने को मिलते हैं, चाहे वो फ्लैश का सीन हो या सूपर गर्ल के या बैटमैन का सीन हो। सभी एकदम ऑसम लगते हैं लेकिन थोड़ा अजीब तब लगता है जब माइकल किटन का बैटमैन जो कि बुजुर्ग होते हुए भी बिना किसी तकलीफ के कमाल की फाइट करता है, मतलब थोड़ा बहुत। उम्र का तो सोच लेते थोड़ी सांस भी फूलती हुए दिखा देते।
बाकी अगर इसके वीएफएक्स की बात करें तो वो बस ओके ओके है क्योंकि बहुत सारे सीन में वीएफएक्स बहुत ही खराब है। बस कुछ एक सीन्स हैं जो कि ठीक ठाक लगते हैं जो शायद हो सकता है। आप नोटिस भी ना करो। अगर एक्टिंग की बात करें तो वैसे तो सभी ने बढ़िया काम किया है। लेकिन स्पेसिअली मैं एज्रा मिलर की तारीफ करना चाहूंगा जिसने फ़िल्म में डबल रोल निभाया है, जिनमें उम्र के साथ साथ पर्सनैलिटी में भी डिफरेन्स होता है जो कि बहुत ही बढ़िया ढंग से निभाया गया है।